सुदामडीह | सुदामडीह थाना में एक शांति समिति का मीटिंग रखा गया जिसकी अध्यक्षता सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक जी ने किया तथा शांति समिति में शामिल सिंदरी के डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत जी शामिल रहे तथा शांति समिति के पुराने और नए बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे तथा आम जनता से सुदामडीह थाना प्रभारी द्वारा ऐ अपील किया गया की क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होनै पर बिना किसी डर भय के थाना को सुचना दे और आम जनता प्रशासन से एक मैत्रीक रिसता बना के चले प्रभारी ने कहा मै हर सुख दुःख में जनता के साथ हु। सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक जी ने अपने वयोहार से तमाम शान्ति समिति में आए गणमान्य व्यक्तियों का मन मोह लिय शान्ति समिति में आए सभी लोगों ने प्रभारी का सराहना किया तथा प्रभारी ने आसवासन देते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होने देंगे और किसी भी गुनाहगार को बक्सा नहीं जाएगा। सूरज कुमार रजक जी से बातचीत के क्रम में ऐसा प्रतीत हुआ की बहुत ही नेक प्रवर्ती और बहुत ही सलझे हुए इंसान है। सुदामडीह के जनता भी प्रभारी सूरज कुमार रजक जी के काफी खुश हैं।