पोषण सखियों की सेवा को अविलंब बहाल करे गटबंधन सरकार :डिम्पल चौबे

0 Comments

गोविंदपुर | अपने सेवा बहाल की मांगों को लेकर पोषण सखियों ने गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे उपस्थित रही। जिला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने कहा वर्तमान सरकार पोषण सखियों की सेवा को अभिलंब बहाल करें, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा भी कहा गया था की पोषण सखियों की सेवा को निश्चित रूप से बहाल किया जाएगा परंतु अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। विधानसभा सत्र में भी लगातार से पोषण सखियों की सेवा बहाल हो को लेकर विधायक जनप्रतिनिधि इस समस्या को उठाते रहे हैं परंतु 4 वर्ष बीतने के बाद भी झारखंड की बहू बेटियों को न्याय अब तक नहीं मिल पाया है जिससे राज्य के पोषण सखियों के भीतर आक्रोश व्याप्त है यदि सरकार अभिलंब सेवा बहाल को लेकर निर्णय नहीं लेती है तो इस बार पोषण सखी बहने आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगी।बैठक में शाहीन परवीन, भवानी कुमारी, शहनाज बानो, आकांक्षा देवी, सलमा खातून, सन ज्योति देवी, पूर्णिमा कुमारी,कल्याणी टुडू,दर्शनी कुमारी, सुमित्रा देवी, इशरत जहां ,शाहिना खातून, गीता देवी, दर्शनी टुडू, चंदना कुमारी, सारोती सोरेन, शांति कुमारी, आशा देवी कौशल्या देवी, नजमा खातून, गीता देवी, लता कुमारी, पुस्पा रानी साहिना खातून साबर खातून सबीना खातून आदि सैकड़ो पोषण सखियां उपस्थित थी |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *