आईटी सेल के संयोजक अमर झा ने प्रधानमंत्री के संदेश एवं योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया

0 Comments

धनबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिन्दरी के एचयूआरएल प्लांट के उद्घाटन और धनबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधन के बाद, भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थी सम्पर्क अभियान में लग गए। झारखण्ड प्रदेश भाजपा आईटी सेल के संयोजक अमर झा ने धनबाद ग्रामीण के ज़िला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर और कई कार्यकर्ताओं के साथ बलियापुर अंचल के घरबड़ पंचायत के सीमपाथर गाँव में लाभार्थियों के साथ घर घर जाकर सम्पर्क किया। अभियान के कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने लाभार्थियों को मोदी का प्रणाम पहुँचाया, और एक पत्रक भेंट किया। मोदी के विभिन्न योजनाओं, जैसे कि शौचालय, गैस सिलिंडर, आवास, वैक्सीन, नल का जल, अनाज जैसी योजना के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली। अमर झा ने कहा कि कई ग्रामीणों को अनेक योजनाओं का लाभ मिला है और वो मोदी जी को इसके लिए धन्यवाद और आशीर्वाद दे रहे हैं। कई युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्राप्त हुआ है, जिससे वो स्वरोज़गार की ओर प्रेरित हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों के घरों पर मोदी जी का स्टिकर भी चिपकाया, और 9638002024 पर मिस्ड कॉल देकर लाभार्थी को सरल पोर्टल पर जोड़ा गया। कई लाभार्थियों ने मोदी जी को धन्यवाद देने के लिए अपनी वीडियो भी रेकार्ड करवाई, और उसे मोदी जी तक पहुँचाने का आग्रह किया।ज़िला अध्यक्ष ग्रोवर जी ने बताया कि लाभार्थी सम्पर्क अभियान 4 मार्च तक ज़िले के सभी कार्यकर्ता विभिन्न गाँवों में चलायेंगे।अमर झा कल देर रात तक गॉंव में लाभार्थियों से सम्पर्क करने के बाद बताया कि महिलाओं में मोदी जी के प्रति बहुत उत्साह है, और वो “तीसरी बार मोदी सरकार” एवं “अबकी बार चार सौ पार” के नारे लगाए।
अभियान में अरविंद खत्री, मनोज मिश्रा, संजू महतो, सत्यवान महतो, कुणाल महतो, मन्टू रजक, लखन गोराई, धनंजय गोराई, राजेश प्रमाणिक, वृन्दावन करमकार, मिथुन महतो और बबलू ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *