चान्हो | पतरातु पंचायत अंतर्गत ग्राम आरा में सहायक पारा शिक्षक (सुकरा उरांव) की धर्मपत्नी पेनकी उरांव की कल रात कुडू चेतर में बाइक एक्सीडेंट से आकस्मिक मौत हो गई थी। साथ ही ताला पंचायत अंतर्गत ग्राम छोटा बछौर में गंदरू उरांव, पिता सुकरा उरांव को कल शाम चान्हो कटैया में अज्ञात ट्रक के धक्के से मौत हो गई थी। इस ख़बर को सुनते ही पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने उक्त दोनों के मिट्टी में शामिल होकर उनके परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और अपनी ओर से आर्थिक मदद किया । मौके पर रौशन उरांव, सुकरा उरांव, धुचा उरांव, राजेश नायक, हरी उरांव, विश्वानाथ उरांव, घमु उरांव, लच्छू उरांव, बुलू उरांव, बिरसा उरांव, जगलाल उरांव, चिलगु उरांव, पित्रुस उरांव, शिबू उरांव, पंचू उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे ।