मासस के जगदीश रवानी का जोरदार स्वागत

0 Comments

गोविन्दपुर | बरवा पंचायत अंतर्गत ग्खरकबाद में मासस के धनबाद लोकसभा सांसद प्रत्याशी कॉमरेड जगदीश रवानी का जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो की संख्या मे महिला एवं पुरुष ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान स्थनीय महिलाओ ने अपनी समय से अवगत कराते हुए कहा की हमारे क्षेत्र मे पानी के साथ कई एसी समय है जिनका ना तो अभी तक निदान हुआ है और ना ही किसी ने सुध ली है यहाँ के सांसद महोदय केवल वोट के समय ही नजर आते उसके बाद उनका दर्शान भी नहीं होता है उन्हें केवल अपने से मतलब है यहाँ की जनता का कोई परवाह नहीं है उन्होंने केवल यहाँ की जनता को छलने का काम किया है पर इस बार हमसब बहकावे मे नहीं आने वाले हम उन्ही को वोट करेंगे जो हमारी समस्या को दूर करेंगे लोगो की समस्या सुनने के बाद कॉमरेड जगदीश रवानी ने कहा की हमें अपनी वोट की कीमत समझनी होंगी वोट पाटी या सेबल देखकरनहीं बल्कि सही प्रत्याशी को देना चाहिए वैसे को वोट करे जो आपके बिच का हो और आपकी समस्या को समझे और उन्हें दूर करे ना की झूठे वादा करने वाले को जनता जानती है की सांसद महोदय को यहाँ का विकास से कभी भी कोई सरोकार नहीं रहा है उलटे धनबाद को मिलने वाली सारी सुविधा छिनकर दूसरे जिले को दे दी गईं परन्तु सांसद महोदय को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा एम्स की जरूरत यहाँ की जनता को जायदा थी लेकिन वो भी दूसरे जिले को मिल गया अगर यहाँ की जनता मुझे जीतते है तो मेरा पहला काम यहाँ की समस्या दूर करने के साथ ग्रामीण का चहुमुखीविकास के साथ युवाओं को रोजगार दिलाना होगा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विक्की खान संजय बाउरी आरती मुर्मू, रीता देवी, चितरंजन गोराई, मनेश बाउरी,बबलू बाउरी,बलराम बाउरी ,चेतु महतो, आशुतोष बनर्जी,भोलानाथ बाउरी, महादेव मरांडी, इम्तियाज अहमद,जल्लू अंसारी, भरत रवानी सैकड़ों साथी आदि मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *