धनबाद |धनबाद शक्ति नर्सिंग होम में ईलाजरत बीस वर्षीय मरीज बिमलेश कुमार की तबीयत खराब होने के साथ हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत होने की सूचना रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के संस्थापक रवि शेखर तथा पंख एक नई दिशा की संस्थापक पिंकी गुप्ता ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को दिया और बताया कि मरीज को पहले भी एक यूनिट रक्त चढ़ाया गया हैं परंतु रक्त की अधिक कमी होने के कारण इन्हें फिर से एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हैं l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने श्रीनिवास ब्लड सेंटर इनचार्ज से बात कर मरीज के लिए तत्काल एक यूनिट रक्त प्रदान करने का आग्रह किया इसके कुछ ही देर बाद ब्लड सेंटर द्वारा मरीज के लिए रक्त प्रदान कर दी गई l
संस्था प्रत्येक दिन कई ज़रूरतमंद मरीजों को झारखंड एवं देश के अन्य राज्यों में भी रक्त उपलब्ध करा रही हैं l