लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर परिणाम के लिए चिन्तन मनन की गई
रांची | झारखंड प्रदेश कांग्रेस पीएसी की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित थे।
बैठक में आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा लोकसभा के सभी सीटों का क्षेत्रवार विश्लेषण किया गया। बैठक के माध्यम से यह तय किया गया कि झारखंड में महागठबंधन की चल रही सरकार के द्वारा इन चार वर्षो के दौरान किए गए विकास का कार्यों का पूरा खाका जनता के सामने रखा जाएगा साथ ही साथ केंद्र सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल का खाका भी जनता के सामने रखा जाएगा ताकि अपनी उपलब्धियों का ढोल पीटने वाले प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नुमाइंदों की पोल खुल सके।
बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पीएसी के सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कसकर तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पीएससी की सदस्यों की भूमिका चुनाव से पहले अत्यंत ही महत्वपूर्ण है देश में एक बार चुनाव शुरू हो जाने के बाद आपकी भूमिका अलग होती है और चुनाव के पहले आपकी भूमिका अलग है। अभी हमें सभी लोकसभा सीटों पर केंद्रित होकर ऐसी तमाम कमजोरी को दूर करने पर बल देना है जिनकी वजह से चुनाव का परिणाम थोड़ा बहुत भी प्रभावित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि झारखंड के संदर्भ में हमारे गठबंधन की मजबूती को देखकर भाजपा बौखलाहट में है और वह वर्तमान सरकार के खिलाफ हर मोर्चे पर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रही है परंतु हमारी एकजुटता से हर बार उनके इरादों पर पानी फिर जा रहा है। पूरे देश की जनता विशेष कर झारखंड की जनता ने इनका असली रंग पहचान लिया है जरूरत सिर्फ इस बात की है कि जनता जिस तरह से हम पर विश्वास है कर रही है उस विश्वास को हम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारी मिली जुली मेहनत और जनता के साथ से झारखंड का परिणाम चौंकाने वाला होगा जिसकी कल्पना भारतीय जनता पार्टी कभी नहीं कर सकती।
इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने कहा की भाजपा राजनीति के निचले पायदान पर खड़ी होकर ओछी राजनीति कर रही जिससे जनता का भारी नुकसान हो रहा है और ऐसे में हम मूक दर्शक बनकर खड़े नहीं रह सकते। अगर आज हमने जागने और जगाने का काम नहीं किया तो भावी पीढ़ी लोकतंत्र का नाम सिर्फ इतिहास मे ही पढ़ पाएगी। इस देश से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को हटाना मोदी सरकार का एक छुपा हुआ एजेंडा है जो भविष्य में सामने आएगा मोदी और उनके सिपाहसालारों ने इसकी नींव रखनी शुरू कर दी है।यह जरूरी है कि हम समय रहते एकजुट हो और देश की जनता को भी एकजुट कर उनके इरादों से अवगत कारण ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होने से बचा रहे।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय, सुखदेव भगत,बंधु तिर्की,जलेश्वर महतो,शहजादा अनवर,फुरकान अंसारी,के.एन. त्रिपाठी,बृजेंद्र सिंह,कालीचरण मुंडा,भीम कुमार, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद,रविंद्र सिंह, जयशंकर पाठक,गीताश्री उरांव, मदन मोहन शर्मा,हृदयानंद यादव गजेंद्र कुमार सिंह राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको,योगेंद्र साहू,अभिलाष साहू,केदार पासवान,जयशंकर पाठक,मानस सिन्हा, अशोक चौधरी उपस्थित थे।