रांची | महाराजा अग्रसेन भवन मे कवि सम्मेलन आयोजन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे अशोक नारसरिया ने होली के अवसर पर 23 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा मारवाड़ी भवन मे आयोजित हास्य व्यंग कवि सम्मेलन के संदर्भ में विगत बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कवि सम्मेलन में इस वर्ष देश के कई नामी गिरामी सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा दिल्ली, अनिल अग्रवंशी, साक्षी तिवारी लखनऊ, राजेश अग्रवाल, दीपक सैनी, ज्ञानी बैरागी, सहित अन्य कई हास्य कवि भाग लेंगे। जो कि अपने हास्य व्यंग कविताओं से लोगों को खूब हंसते हुए होलियाना अंदाज में भरपूर मनोरंजन करेंगे। कवि सम्मेलन में 3000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है तथा महिलाओं के लिए भी विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए एलईडी भी मैदान में लगाए जाएंगे। बैठक में हास्य व्यंग कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जोर- शोर से तैयारीयां प्रारंभ किया गया तथा 12 विशेष सहयोगी सदस्यों को विभिन्न विभागो की जिम्मेवारियां दी गई। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद- ज्ञापन सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने दी। तथा कहा की समिति की अगली बैठक 7 मार्च को रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में-ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, मनोज बजाज, रतन मोर, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, कौशल राजगढ़िया, निर्भय शंकर हारित,अमित चौधरी, विकास अग्रवाल, मनीष लोधा, सनी टिबडेवाल, अमित बजाज आदि उपस्थित थे।