लोयाबाद | मोदी की सभा मे भाग लेने के लिए लोयाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पु सिंह और डब्लू आलम के नेतृत्व मे लोयाबाद कनकनी बांसजोडा मदनाडीह सेन्द्रा गडेरिया से सैकङो की संख्या मे भाजपा के कार्यकर्ता नारेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा मे भाग लेने बरवाअड्डा पहुंचे वही आज के सभा को लेकर पप्पु सिंह ने बताया कि मोदी जी के आगमन से धनबाद हम सब भाजपा के कार्यकर्ता ही नही बल्कि धनबाद की जनता भी काफी उत्साहित है सिन्द्री के हर्ल कारखाना के उद्वाटन से यहां के बेरोजगार युवको को रोजगार मिलेगा और सबसे बडी बात तो यह है कि झारखण्ड के लिए 36000 करोड की सौगात देने की भी घोषणा करने बाले है आगे इन्होने कहा कि मोदी जैसा कोई नेता देश तो क्या मे भी नही है हमलोग लोयाबाद के सभी कार्यकर्ता माननीय विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व मे सभा मे भाग लेने जा रहे है जिसमे मुख्यरूप से गुडिया देवी सुरेश चौधरी टोनी गुप्ता नंदन सिंह प्रदीप निषाद भोला भट्टाचार्च गुडडू आलम राजा सिंह संजू अंसारी राजु पासवान उपेन्द्र यादव राजु शाह एवं मनोज कुमार आदि |