गया ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के औरंगाबाद आगमन पर सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया एवं सांसद सुशील कुमार सिंह का प्रमुख कार्यकर्ता के साथ औरंगाबाद बैठक में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है सभी टेकरी जनता से निवेदन है कि 2 मार्च को ग्यारह वजहें दिन में लाखों की संख्या में औरंगाबाद पहुंच कर प्रधानमंत्री का संबोधन सुन लाभ उठाएं।इस बैठक में टेकारी नगर, ग्रामीण एवं कोंच से सुरक्षित बस सुबह ७.३० में औरंगाबाद के लिए प्रत्येक पंचायत से प्रस्थान करेगी |
Categories: