औरंगाबाद | भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला बीससूत्री रामानुज पाण्डेय एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह बबुआ जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आगामी 2 मार्च को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र भाई मोदी जी का चाणक्य एवं चंद्रगुप्त की स्वर्णिम भूमि मगध में हार्दिक अभिनंदन और स्वागत हैदोनों पूर्व जिला अध्यक्षों ने कहा कि आज भारतवर्ष का तेज गति से जहां चहुमुखी विकास इस नारे के साथ “सबका साथ सबका ,सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हो रहा हैऐसे में पिछले नौ वर्षों में दुनिया में कई प्रकार के उथल-पुथल हुए भयानक आपदाएं आई दुनिया में बहुत सारे संघर्ष हुए लेकिन दुनिया भर में कहीं भी रहने वाले भारतीय सुरक्षित रूप से अपना विकास करते रहे।आज दुनिया के किसी भी देश में कहीं भी भारतीय अगर संकट में पड़ता है तो उसका एक मात्र परिचय उसके हर संकट में रक्षा कवच है कि वह भारतीय होना मात्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का होना है।यह सब हमने यूक्रेन के युद्ध से लेकर अभी हाल के तुर्की में सजा मिलने वाले नौसेना के अधिकारियों के बारे में देखा है।
अब पाकिस्तान टेड़ी नजर से नहीं देखता क्योंकि यह नया भारत है घुस के मारता है।कांग्रेसी यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि उन्होंने देश को एम्स और आईआईटी दिया लेकिन वह सारा का सारा श्रेय देश के सिर्फ एक परिवार को देना चाहते हैं जबकि आज मोदी राज तेईस तेईस आईआईटी और एम्स देश में है।एक परिवार के महिमा मंडन में उन्होंने देश के महापुरुषों का देश के संस्कृति का कभी सम्मान नहीं कियावह मोदी जी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं आज पूज्य जयेंद्र सरस्वती जी का पुण्यतिथि है मैं हम सभी हम पूछना चाहते हैं कांग्रेस नेतृत्व से कि हिंदुओं पूज्य शंराचार्य जयेंद्र सरस्वती जी को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया गया और जेल में बंद किया गया कि वह धर्मांतरण के विरुद्ध थे |
लेकिन जब देश में चार सौ प्लस का प्रचंड बहुमत लाने के बाद इस देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी दुनिया के ईसाई धर्म प्रमुख पोप जॉन पॉल को आमंत्रित करते हैं तब देश में सांप्रदायिकता नहीं मानी जाती लेकिन इस देश के राष्ट्रपुरुष राम कृष्ण शिव के धाम को पुनर्स्थापित करने का पावन कार्य होता है तो उसे सांप्रदायिक कहा जाता है ।दुनिया के हर राष्ट्र का अपना अपना इतिहास रहा है भारत का भी अपना इतिहास रहा है समय के बदलते दौर के साथ कई लोगों के मत और विचार बदले होंगे लेकिन मत और विचार बदलने से इतिहास और पुरुखे नही बदलते।
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थशक्ती है, जहां दुनिया के विकसित देश नहीं पहुंच सके वहां मंगल ग्रह के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने में न सिर्फ भारत सफल रहा बल्कि दुनिया के कई देशों के सेटेलाइट भारत अंतरिक्ष में भेज रहा है।
कोरोना में जब दुनिया तबाह थी तो भारत ने टिका और स्वास्थ्य सुविधा और खाद्यान्न दिएभारत दुनिया का एकमात्र देश है जो अपने अस्सी करोड़ लोगों को कोरोना काल से अबतक मुफ्त अनाज, पांच लाख की स्वास्थ सुविधा ,पक्के मकान, और महिलाओं को सशक्त बनाने में लगी है।विश्व स्तरीय राज मार्ग बन रहे हैं जो की औरंगाबाद से होकर गुजरती हैकभी अंधकार में डूबा रहने वाला बिहार आज दूसरे प्रदेश को बिजली दे रहा है।
मोदी जी ने चाणक्य की भूमि मगध में नव चाणक्य उत्पन्न हो इसके लिए आईआईएम बनाए ,बिहार में दो एम्स और आईआईटी बनाए आज हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है।औरंगाबाद के भी प्रतिभाएं इससे लाभ उठा रही हैं।पूर्व अध्यक्षों ने कहा किआजादी के पहले साठ वर्षों तक देश में परिवारवाद और परिवार का ही उन्नति और महिमा मंडन किया गया इसके लिए देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद,आतंकवाद,और अलगाववाद के आग में झोंक दिया गया।मोदी जी आए तो कहा न खाऊंगा न खाने दूंगा आज भ्रष्टाचार में मंत्री और मुख्यमंत्री सब जेल जा रहे हैं।
और आज देश और देशवासियों का चौतरफा विकास हो रहा
अब बिहार का भी सौभाग्य जागने वाला है और बिहार पुनः अपने गौरवशाली समृद्धशाली अतीत को वर्तमान बनाएगा।मोदी जी ने बिहार के कायाकल्प के लिए देश के खजाने से खुल कर धन दिए हैं कल ही उन्होंने स्कूलों के कायाकल्प के लिए दो सौ बहत्तर करोड़ दिए हैं।
आज भ्रष्टाचारी दल के नेता बचने के लिए एक हो रहे हैं आतंकवादियों और अलगाववादियों का भी सहारा ले रहे हैं लेकिन विफल हैं उनमें ही भगदड़ मची हुई हैआने वाले चुनाव में देश वासियों के लिए एकमात्र उम्मीदवार मोदी जी होंगे और चुनाव चिन्ह कमल का फूल होगा।
मोदी जी के गारंटी को बिहार पुनः प्रचंड मतों से गार्ंटेड बनाएगा