मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी पर मेहरबान है गोविन्दपुर पुलिस
धनबाद। धनबाद के गोविन्दपुर थाना में कुम्हारडीह में मानु देवी के बड़ी बेटी के साथ 12 मार्च 2021 को स्थानीय रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा का पुत्र राहुल विश्वकर्मा ने जबरन कुकृत्य किया। जिसके बाद मामला को दबाने का प्रयास किया गया पंचायत में मामला दबाने का दबाब बनाया गया व बलात्कार पोडित के परिजनों से मारपीट की गई। 19 मार्च को पीड़िता ने गोविन्दपुर थाना में मामला दर्ज करवाया। गोविन्दपुर थाना में कांड संख्या 50 /21 दर्ज किया गया। मगर गोविंदपुए पुलिस आरोपियों पर मेहरबान बनी रही । आरोपी बाहर घूमते रहे और पीड़िता व उसके परिजनों को धमकाते रहे। मामला उठाने को लेकर दबाब बनाते रहे। पीड़िता के परिजनों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
रेप पीड़िता की माँ मानु देवी ने थक हार कर वरीय पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है। जिसमे मानु देवी ने राहुल कुमार के साथ रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, शुभम कुमार, जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा व राजू कुमार विश्वकर्मा पर धमकी देकर मामला उठाने का आरोप लगाया।
मानु देवी बताती है कि आरोपी बाहर घूम रहा और पुलिस के पास जाती हूँ तो दुत्कार दिया जाता है। ऐसे में मेरी बेटी के साथ गलत करने वालों को सजा मिलने के वजाय हमे ही सजा मिल रही है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बाहर निकलें तो जान जाने का खतरा मंडराता है और घर मे रहे तो भूख से मौत हो जाएगी।