धनबाद। कोरोना की महामारी अब गाँवों में फैलती जा रही है। कोरोना महामारी में गाँव के लोगों का भी समुचित इलाज की व्यवस्था हो पाए इसी उद्देश्य से मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने महुदा में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की। विधायक ढुल्लू महतो ने बताया कि उनकी मांग पर अब तक तीन कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो चुकी है, पहला डुमरा हॉस्पीटल, बाघमारा दूसरा महुदा कॉलेज महुदा और तीसरा राजगंज में। सभी सेंटरों में बेड, ऑक्सीजन तथा जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहेगी! महिलाओं के लिए अलग वार्ड रहेगा।
ढुल्लू महतो ने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। कोरोना संक्रमित मरीजो का समुचित इलाज हो सके इसका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। लोग सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें।
Categories: