सरायकेला / कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज हेतु उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के पहल पर आज दिनांक 25 मई 2021 को ब्रिक्स इंडिया लिमिटेड ने सदर अस्पताल सरायकेला में उपायुक्त सरायकेला-खरसावां श्री अरवा राजकमल को आठ अस्पताल बेड एवं चार ऑक्सीजन सिलेंडर (4.5 लीटर ) तथा टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट आदित्यपुर ने 400 कोविड सुरक्षा किट उपलब्ध कराया।उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने कोरोना मरीजों के ईलाज हेतु ब्रिक्स इंडिया एवं टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट को अस्पताल बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कोविड सुरक्षा किट उपलब्ध के लिए कंपनी के प्रतिनिधी एवं पूरे टीम को साधुवाद दिया। उपायुक्त ने कहा उक्त अस्पताल बेड एवं ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग कोरोना के संभावित तीसरे लहर से बच्चो को संक्रमण से बचाने हेतु बनाए जा रहे कोविड SNCU वार्ड में उपयोग किया जायेगा। वही कोविड सुरक्षा किट डोर टू डोर सर्वे में कार्य कर रहे सहिया, सेविका एवं आंगनवाड़ी दीदियो के बिच वितरण किया जायेगा।