चक्रवर्ती तूफान यास को लेकर उपायुक्त ने दिया नगर निगम, झामाडा, बिजली, पेयजल आपूर्ति विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

0 Comments

धनबाद / बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवर्ती तूफान यास के संभावित खतरे को लेकर उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने नगर निगम, झामाडा, बिजली विभाग, पेयजल आपूर्ति विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया।

उपायुक्त ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान के कारण काफी तेज आंधी के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए जान माल की सुरक्षा के लिए हमें पूरी सतर्कता बरतनी है। सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर टीम वर्क के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है।

उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन कर आंधी तूफान से बिजली बाधित होने पर उसे शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भी टीम बनाकर मुस्तैद रहने, झरिया और ग्रामीण क्षेत्रों में झामाडा को स्पेशल सेल का गठन करने, नुकसान की सूचना पर शीघ्र टीम भेजने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान के कारण पेड़ गिरना, नाली में जलजमाव होना इत्यादि से निपटने के लिए नगर निगम मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभायगा। सभी प्रखंडों और पंचायत में अस्पताल अलर्ट मोड में रहेंगे। सभी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, सुरक्षा उपकरण का पर्याप्त स्टॉक रखें। मैनीफोल्ड पर तैनात दंडाधिकारी भी अलर्ट रहेंगे। सभी अस्पतालों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रहेगी। किसी भी विपरीत परिस्थिति में राहत कार्य तुरंत पहुंचाना है।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि नगर निगम ने जेसीबी, क्रेन और जलजमाव को हटाने के लिए सक्शन मशीन की तैयारी रखी है।

ऑनलाइन बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री चंदन कुमार, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक झामाडा, विद्युत कार्य प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पीएचईडी – 1 और 2 के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *