बलियापुर | आमटाल के सक्रिय कॉंग्रेस कार्यकर्ता सह समाजसेवी विकास कुमार ने संस्था के मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता के कहने पर चांदकुइयां गोलमारा के निवासी शत्रुघ्न राजवार को एक यूनिट रक्त दान करके मानव सेवा की l
आपको बता दें कि विकास कुमार समाज के हर एक क्षेत्र में बहुत ही सक्रिय रूप से समाज सेवा करते आए हैं उसी को देखते हुए आज भी आगे आया आपको बता दे की शत्रुघ्न राजवार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और उनके शरीर में रक्त की काफी कमी होने के कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं उन्होंने शीतल दत्ता से लगातार अनुरोध किया इससे पहले मासस केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो ने भी एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराया हैंl
इस नेक कार्य में संस्था के सक्रिय समाजसेवी दिपेश चौहान, ललित महतो, प्रदीप चक्रवर्ती, अजय राजवार इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा,मीडिया प्रभारी समाजसेवी शीतल दत्ता ने कहा कि हम और हमारी संस्था ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर हैं और आगे भी हमेशा रहेंगे l