हाड़ी समाज को मजबूत होने के लिए सभी सामाजिक संगठनों को एक होने की जरूरत : ढुल्लू महतो
कतरास | अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा धनबाद जिला के बेनर तले पांचवां स्थापना दिवस कतरास के सालनपुर हरिजन मोहल्ला में श्री राजेश हरि जी के अध्यक्षता में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो , मुख्य वक्ता श्री अशोक राम राष्ट्रीय सदस्य डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता भारत सरकार ( नई दिल्ली ) सह केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा, विशिष्ट अतिथि ध्रूप कुमार हरि प्रदेश अध्यक्ष,अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा के रूप में उपस्थित हुए ! इस कार्यक्रम का संचालन ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार हरि जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, विशिष्ट अतिथि एवम सभी ने संयुक्त रूप में बाबा साहेब के चित्र पर पुस्प माला एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही विधायक जी के द्वारा केक काट कर तथा समाज के सैकड़ो बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरण किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी के द्वारा समाज के लोगों से यह आह्वान किया गया कि आप शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करें बच्चों को स्कूल भेजें रही बात जन समस्या की तो उसके लिए मैं हमेशा से आप लोगों के लिए खड़ा हूं। कार्यक्रम में मौके पर मुख्य रूप से श्री लखन राम, श्री सूरज हाड़ी, श्री राजन हाड़ी,श्री सरजू हाड़ी, श्री बलराम हाड़ी, श्री श्री जगदीश हाड़ी, श्री विकास हाड़ी,श्री बदरी हाड़ी, श्री केलास हाड़ी, नेपाल हाड़ी, चन्दन हाड़ी, संकर हाड़ी, नागो हाड़ी, नागो हाड़ी, लीला देवी, गुडडू हाड़ी इत्यादि तथा हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।