गया।राष्ट्रव्यापी भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान का आरंभ गया जिला के सैकड़ों बूथ पर आरंभ किया गया है प्रत्येक प्रवासी नेता आवंटित बूथ पर बैठक कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों पर बैठक बूथ कमिटी के साथ बैठक,लाभार्थी टोली एवं विकसित भारत संकल्प रथ पर चर्चा के साथ साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री गरीबों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर एवं भाजपा के भीष्म पितामह के रूप में चर्चित लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का भी चर्चा की गई लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं प्रत्येक प्रवासी नेता ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो का संकल्प लेकर ही जाए।आज के प्रवासी नेता पूर्व,हरे राम सिंह,अनुज कुमार,रूपेश वर्मा,राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,संतोष ठाकुर,अखौरी निरंजन सहित प्रदेश एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने आवंटित बूथ पर प्रवास कर रहे हैं।