विनोद के चैटिंग दस्तावेज पर मामला और गंभीर बना
ईडी एक एक मामले पर विस्तार से जांच कर रही है
ईडी के शिकंजे में कुछ और बड़ी हस्ती के फंसने की सम्भावना
अभिषेक उर्फ पिंटू और विनोद सिंह की गिरफ्तारी हो सकती है
रांची | राजधानी बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप से ईडी अगले पांच दिनों तक पूछताछ जारी रखेगी। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है। चार दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शुक्रवार को रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार को उसकी पेशी के दौरान ईडी ने एक बार फिर भानू से पूछताछ के लिए रिमांड को 7 दिनों की विस्तार दिए जाने का आग्रह कोर्ट से किया। जिसका भानू के अधिवक्ता ने विरोध किया ।ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को भानू प्रताप प्रसाद से चारदिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। ईडी की अब तक की जांच में यह पता चला है कि भानू प्रताप ने बरियातू में 8.5 एकड़ जमीन सहित अवैध रूप से संपत्ति हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की है। पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।सूत्र ने बताया है की भानू,विनोद और अभिषेक उर्फ पिंटू को हेमंत सोरेन के साथ आमने सामने बैठा कर सभी मामलों मे पूछ ताछ फिर किया जायेगा।सम्भावना है की पूछताछ की प्रक्रिया लम्बी चल सकती है।