राहुल गांधी पहले बताएं कि वह ब्राह्मण है या पारसी
212 उपजाति ओबीसी वर्ग में आते हैं
इतने बड़े नेता को उपजाति का ज्ञान नहीं इसलिए तो कांग्रेस ओबीसी विरोधी कहलाता है
कांग्रेस ओबीसी का अपमान करना बंद करें
रांची | अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश रांची जिला के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओबीसी जाति पर कटाक्ष करने पर राहुल गांधी के वक्तव्य की कड़ी शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी ओबीसी वर्ग से नहीं आते हैं
श्री पोद्दार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की मोड घांची( तेली जाति) से आते हैं। भारत सरकार की पिछड़ा वर्ग ओबीसी लिस्ट में इस जाति का नाम शामिल है। मोड घांची समुदाय के लोग गुजरात के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी पाए जाते हैं 2011 की जनगणना के अनुसार गुजरात में घांची जाति की आबादी करीब 6% है बिहार और यूपी में घांची को तेली जाति के नाम से जाना जाता है । यही नहीं नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे उसके पूर्व 1955 में काका कालेकर कमेटी ने घासी जाति को ओबीसी में शामिल करने की सिफारिश की थी। 1994 में जब मोड घांची जाती को गुजरात में पिछड़ी जाति की लिस्ट में शामिल किया गया था उस समय कांग्रेस की सरकार थी । राजस्थान में तो कांग्रेस की सरकार थी राहुल गांधी पता कर ले कि प्रधानमंत्री की जाति ओबीसी में है या नहीं राहुल गांधी को तो पहले अपना जाति बताना चाहिए कि वह ब्राह्मण है, या पारसी, राहुल गांधी कहते हैं नरेंद्र मोदी जन्म से ओबीसी नहीं है राहुल गांधी बताएं कि वह जन्म से क्या है उधर का सर नेम लेकर कोई गांधी नहीं होता कांग्रेस ओबीसी समाज का अपमान करना बंद करें।