धनबाद | कोयला नगर स्थित डीएवी सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल के बहुद्देश्यीय सभागार में सत्र 2023-24 के बारहवीं के विद्यार्थियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बीसी सीएल के महाप्रबंधक विद्युत साहा विशिष्ट अतिथि इंद्राणी साहा तथा करुणा श्रीवास्तव थीं। इस अवसर पर वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ हवन का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात 11वीं के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।विदा हो रहे विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा कर वातावरण को भावुक बना दिया।
विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एन एन श्रीवास्तव ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से चयन कर मिस डीएवी का खिताब कशिश श्रीवास्तव तथा मिस डीएवी उपविजेता श्रावणी को तो मिस्टर डीएवी ख़िताब साकेत को दिया तो मिस्टर डीएवी उपविजेता सार्थक को दिया दिया। विद्यार्थियों को अपना आशीर्वचन देते हुए मुख्य अतिथि बिद्युत साहा ने कहा कि मंजिल को प्राप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहना जरूरी है। लक्ष्य आसान हो यह जरूरी नहीं पर जज्बा पाने का उत्साह बना रहे यह जरूरी है। यह आपके सफर का आगाज है।
आपका भविष्य मंगलमय हो यही कामना हम सबकी है।सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी एन एन श्रीवास्तव ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि विद्यालय से मिले हुए संस्कार जीवन में अवश्य उतारे। आज से आपकी दुनिया विस्तृत हो गई है। आप सही -गलत का आकलन कर अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहिये । अच्छा काम करेंगे तो परिवार का नाम रोशन होगा। जीवन में जो इच्छा हो करें पर जो लक्ष्य निश्चित करेंगे उसे पाने का प्रयास पूरी ईमानदारी से करें।
मंच संचालन शिक्षक पवन पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक अरबिंद पात्रा ने किया। इस अवसर पर वरीय शिक्षक शरद श्रीवास्तव, अनिल कुमार एस के दिन बंधु एसके घोष अरूप चक्रवर्ती आशीष चौबे डीके सिंहां पवन पांडे विश्वजीत मंडल, आरके श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सुदीप चक्रवर्ती, रश्मि गांगुली, रोजी झा, देवाशीष दत्ता, आर आर प्रसाद, पपिया चटर्जी, मौसमी दास, नमिता पांडा, बीके सिंह, सुनीता ठाकरे, अनिकेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। विद्यालय के छात्र श्रेष्ठ श्रुति मित्र, मानसी कुमारी, प्रियम कुमारी तथा हर्षिता ने मंच का संचालन बखूबी रूप से किया।