प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को कूड़े के सही निस्तारण हेतु किया जागरुक


प्रयागराज | प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| स्वच्छता को बनाये रखने के लिए प्रयागराज मंडल की पर्यावरण एवं गृह रखरखाव टीम द्वारा निरंतरता के साथ कार्य किया जा रहा है साथ की रेलकर्मियों तथा रेल यात्रियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरिय भी कीया जा रहा है|


इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य श्री संजय सिंह के निर्देशानुसार भोजन यान (Pantry Car) की सुविधा वाली ट्रेनों को केंद्र बिंदु रखते हुए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली इस प्रकार की ट्रेनों के भोजन यान (Pantry Car) के मैनेजरों, OBHS के कर्मचारियों को यात्रा के दौरान एकत्रित किये गए कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण करने हेतु जागरुक किया जा रहा है|


इस अभियान के दौरान प्रयागराज और कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन की SIG (सर्विस इम्प्रूवमेंट ग्रुप) टीम द्वारा गाड़ी संख्या 15658,12397,12801,12820,12792,15483,12308 एवं 18309, टूंडला में 12312, अलीगढ़ में 15658 ट्रेनों का निरीक्षण किया गया और सम्बंधित मैनेजर और OBHS के कर्मचारियों जागरूक किया गया| इस दौरान सभी को काउंसिल किया गया और बताया गया की एकत्रित किये गए कूड़े को इधर उधर न फेक कर, ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद किसी नजदीकी कूड़ेदान का प्रयोग करें, स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *