गया | गया वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद से लेकर आज तक देशभर में विपक्षी दालों के विधायकों को तोड़ने का भाजपा ने लगातार खेल खेला, तथा अर्थिक चुनौतियों से निपटने, महँगाई कम करने, रोजगार देने आदि सभी मुद्दे पर मोदी सरकार पूरी तरह फेल रही है। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, सुनीलकुमारराम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार आदि ने कहा कि
भाजपा ने 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिला कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया , प्रति वर्ष 02 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरी तरह जुमले साबित हुआ, देश की 75 प्रतिशत अन्न दाता किसानो को उनकी दुगुनी आय का वादा भी पूरा नहीं किया है। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री सामाजिक न्याय, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग की केवल बातें करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनके लिये कुछ नहीं किए,राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने की मांग को भी अनसुनी कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़ गे द्वारा कल ही दस साल अन्याय काल बुक लेट जारी करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वहीं पुरानी घिसी पिटी बातें, जुमले बाज़ी कर अपनी नाकामियों, असफलता को छिपाने का काम करने के उपरांत देशवासियों को सही जानकारी देने हेतु 10 वर्षो का काला चिट्ठा जारी किए हैं। जिसे राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव, मोहल्ला, बूथ स्तर तक जन – जन मे पहुँचाने का काम हम कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि सन 2014 में देश पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था आज वो बढ़ कर 155 लाख करोड़ यानी तिगुना हो गया है।नोट बंदी से देश को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आने वाले 100 वर्षो में भी नहीं किया जा सकता है। जिस 2000 के नोट को कितने ता म, झाम से निकला गया था।उसे मोदी सरकार सात साल ही चला कर बंद कर दिया, आखिर क्यों?नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह लोकतंत्र में विपक्ष जनमानस की आवाज को जिस प्रकार से संसद के दोनों सदनों में बेइज्जती करने, नी चा दिखाना का काम किए हैं , उसका जवाब देश की महान जनता आगामी लोकसभा चुनाव में आवश्य देगी।