केरल की जनता के साथ के लिए धनबाद के वाम दलों ने एकजुटता के साथ किया प्रदर्शन

धनबाद | आज माकपा,मासस एंव वाम दलों सहित सीआईटीयू और मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में केरल की वाम जनवादी मोर्चा सरकार पर केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक एवं राजनैतिक हमले के खिलाफ केरल की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शन किया। इससे पुर्व धनबाद जिला परिषद मैदान से “एकजुटता रैली” निकाली, जो “देश के संघीय ढांचे पर हमला करना बंद करो।, केंद्र द्वारा विपक्षी राज्यों की आर्थिक नाकेबंदी पर रोक लगाओ। केरल की वाम जनवादी सरकार को अस्थिर करने की साजिश बंद करो।” नारे के साथ मुख्य मार्ग से पार्क मार्केट होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंच कर प्रदर्शन और सभा किया।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केरल एक चुनी हुई सरकार है। केरल की वाम जनवादी सरकार वहां बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, वहां मजदूरी अन्य राज्य से अधिक है, वहां की सरकार जीवन जीविका और सामाजिक सुरक्षा पर बेहतर काम कर रही है। इस देश में केरल एक मॉडल राज्य है। केंद्र सरकार के इसारे पर राज्यपाल सड़क पर धरना देकर केरल की वाम जनवादी सरकार को बदनाम और अस्थिर करना चाहती है, जो गैर लोकतांत्रिक है। केरल के अलावे कई अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार को गिराने और अस्थिर करने में लगी है।

मोदी – शाह गैर भाजपा राज्य सरकार को दो ऑक्शन दे रखा है, “या तो भाजपा के खेमे में आओ, या तो सरकार से जाओ” इसी के खिलाफ आज केरल की जनता दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन व धरना कर रहे हैं। समर्थन में आज 8 फरवरी, को देश की जनता देशव्यापी केरल एकजुटता दिवस मना रहे हैं, उसी के तहत हम लोग धनबाद में केरल की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शन कर रहे हैं।


वक्ताओं में सीपीआई(एम) राज्य कमिटी के वरिष्ठ नेता कॉ गोपी कांत बक्सी, सुरेश प्र गुप्ता, मासस सह मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन महतो, सचिव राणा चट्टराज, सीटू जिला अध्यक्ष ए एम पाल, उपाध्यक्ष हराधन रजवार व जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, बीसीकेयू केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुन्दर लाल महतो |

के अलावा शिव बालक पासवान, सपन माजी, मानस चटर्जी, भारत भूषण, शिव कु. सिंह, विकास कु ठाकुर, गौतम प्रसाद, भगवान दास, योगेन्द्र महतो, राम बालक, लिलामय गोस्वामी, हेमन्त मिश्रा, गोपिन टुडू, प्रजा पासवान, कुंदन पासवान, गणेश महतो, चेतु महतो, संतोष रवानी, हीरालाल महतो, काशी मंडल, सुरजीत चंद्र संतोष रवानी, कुंदन रवानी, किसान नेता सुब्बल मल्लिक, मुकेश सिंह, राजू रवानी, राजेश दास, युदेश्वर महतो, मधुसूदन बनर्जी, एडवा नेत्री रानी मिश्रा, मिठू दास, रंजू प्रसाद श्रीमती उषा सिंहा, मीना देवी सैकड़ों लोग शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *