धनबाद | धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में पदस्थापित हुए एसडीपीओ महेश प्रजापति का सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही संस्था के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यो के लिए बारे श्री प्रजापति को अवगत कराया l
संस्था के कार्यो से प्रभावित होकर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने संस्था को अपनी ओर से समाज कल्याण में किए जा रहे हर संभव मदद करने तथा स्वयं रक्तदान करने की बात कही, मौके पर संस्था के केंद्रीय समिति सदस्य धीरज सिंह, विक्रम कुमार, रोहित चौहान इत्यादि उपस्थित थे
Categories: