भू माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया जा रहा है मार्केट

धनबाद | बाघमारा में एक बार फिर से भू माफिया सक्रिय हो गए हैं. अंचल कर्मियों से साठ गांठ कर बाघमारा के कई जगहों में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी गैरआबाद खाते की जमीन को हड़पा जा रहा था . डूमरा स्थित बीसीसीएल के रीजनल अस्पताल के समीप हरिणा बाघमारा मुख्य मार्ग से महज 10 फीट की दूरी पर सरकारी जमीन को भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दर्जनों की संख्या में दुकानें/मार्केट बनाया जा रहा है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गैरकानूनी रूप से एग्रीमेंट पेपर के बल पर भूमाफिया द्वारा दूसरे को 5 से 7 लाख रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से सरकारी जमीन बेचा जा रहा था |

जिस पर ताबड़तोड़ निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था. निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर सोमवार को बाघमारा अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं बाघमारा पुलिस तत्काल निर्माण स्थल पर पहुँची. बाघमारा सीओ की गाड़ी देखते ही निर्माण स्थल से भूमाफिया और मजदूर मौके से कुदाल, कढ़ाई आदि छोड़कर भाग खड़े हुए. बाघमारा सीओ एवं अन्य अधिकारियों ने निर्माण स्थल का मुआयना किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को मामले में नजर रखने को कहा. अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने बताया कि उक्त जमीन गैरआबाद खाते की सरकारी जमीन है. जिसमें मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जब तक माननीय न्यायालय का फैसला नही आ जायेगा तब तक उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा. निर्माण स्थल में बालू, मिट्टी, गिट्टी, ईंट, कुदाल, कढ़ाई मसाला आदि पड़ा हुआ पाया गया. बता दे कि कुछ महीना पहले पंचायत समिति की बैठक में यह मामला जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया था. उस समय अंचल अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था. अब देखना है |

कि अंचल अधिकारी के सख्त मनाही के बाद अवैध निर्माण कार्य मे रोक लगता है या भूमाफिया इस आदेश की धज्जियां उड़ाकर निर्माण कार्य जारी रखेगी ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल इस कारवाई से भू माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *