ज्ञान गंगा संस्थान एवं किलकारी के बच्चों द्वारा बिहारी लोकगीत जट जटीन और नृत्य नाटिका प्रस्तुत

गया ।मगध महोत्सव पुस्तक मेला सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना से हुआ और आज का दिवस शिक्षा और संस्कृति प्रबोधन को समर्पित था। पूर्वाहन सत्र में इंडियन सेंट्रल स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय प्रशासन सहित वहां के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी सहित शिक्षाविद, प्रोफेसर, आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात इंडियन सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर विनोद कुमार सर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित एवं सम्मानित किया गया है। आज मगध मेधा कंपटीशन के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता और महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में एक्टेंपोर और इंस्ट्रूमेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।

संध्याकालीन कार्यक्रम में ज्ञान गंगा संस्थान एवं किलकारी के बच्चों द्वारा बिहारी लोकगीत जट जटीन और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई है। इसी सत्र में दया प्रकाश सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा रचनात्मक प्रस्तुति की गई है।छुट्टी का दिन होने के कारण आज पुस्तक मेला में भारी भीड़ देखी गई जिसमें युवा बच्चे बूढ़े सभी उम्र के लोग शामिल थे। खास बात यह देखने को मिली कि बच्चे खाने पीने की स्टॉल से ज्यादा पुस्तकों और अन्य रचनात्मक स्टालों पर ज्यादा समय बिता रहे थे। ज्ञात तो किया पुस्तक मेला दिनांक 6 फरवरी तक चलेगा जिसमें देशभर से आए विभिन्न प्रकाशकों की ओर से विभिन्न विषयों आधारित पुस्तकों पर विशेष छूट भी दी जा रही है। संध्याकालीन सत्र में मगही भाषा आधारित विशेष कार्यक्रम ‘हम गांव के लोग रे बाबू’ आयोजित हुआ जिसमें ख्याति प्राप्त युवा लेखक प्रभात बांधुल्य डॉ० शिवेक कुमार, भाषा अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली, श्री प्रसन्नाजीत चक्रवर्ती, वरीय पत्रकार सहित यूट्यूब के प्रसिद्ध कलाकार केशव कुमार, जो ‘सब लूल है’ के नाम से मशहूर हैं, उपस्थित थे। भाषा विशेष कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने भाषा प्रसार के लिए व्यवहार में लाने की जरूरत पर अपने विचार दिए हैं। बांधुल्य ने कहा कि अगर हम ही अपनी भाषा का सम्मान नहीं करेंगे तो दूसरे लोग से सम्मान की अभिलाषा भी ना रखें। इसी सत्र में ही तामीर फाउंडेशन के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सर्वधर्म समभाव और विश्व शांति के लिए मंच से प्रस्तुति दी गई जिसका नेतृत्व बच्चों ने ही किया है। रात्रि कालीन सत्र में कलामंच नौबतपुर पटना की टीम द्वारा प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक “अल्ग्योझा” का मंचन किया गया जिसका निर्देशन सोनू कुमार और संयोजन श्री चंदन कुमार कर रहे थे। नाटक को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे जिन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि की मगही भाषा के इस ऐतिहासिक नाटक का आनंद उठाया है। समापन सत्र में लाइंस क्लब गया द्वारा मधुमेह रोग के निवारण हेतु जागरूकता विषय आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल हॉस्पिटल के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ विजय कुमार करण, डॉ० मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ० आर० आर० वर्मा, डॉ० डी० के० सहाय सहित कई अन्य वरीय चिकित्सक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वरीय चिकित्सकों द्वारा मधुमेह की बढ़ती समस्या पर प्रकाश डालते हुए इसके नियंत्रण के संदर्भ में जन समुदाय को जागरुक भी किया है।आज के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से वंदे मातरम युवा मिशन के स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना सहयोग भी दिया है। इस मंच संचालन का कार्य पुरुषोत्तम कुमार एवं खुशी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *