षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल : मुख्यमंत्री

धनबाद | झारखंड मुक्ति मोर्चा 52वां का स्थापना दिवस गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया ।‌ इस समारोह में धनबाद के सभी क्षेत्रों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया । गोविंदपुर प्रखंड के जंगलपुर पंचायत से मुखिया प्रतिनिधि मोकिम अंसारी,ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव मन्नू आलम के टीम ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समारोह में भाग लिया ।‌ वरीय नेता रतीलाल टुडू के टीम ने नारा लगाते हुए जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा काफी उत्साह के साथ समारोह भाग लिया । इस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उपस्थित हुए । मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विरोधियों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संकल्प ले कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा को खाता नहीं खोलना देंगे ।‌ उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा शानदार प्रदर्शन करेगी । मंच पर गुरु जी के आदेशों पर चलने के लिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना धनबाद से हुआ है और प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह स्थापना दिवस हमारे लिए काफी मायने रखता है उन्होंने कहा कि इस समारोह में युवा सम्राट हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए इसका हम लोग को काफी दुख हुआ है । उन्होंने कहा कि युवा सम्राट हेमंत सोरेन का एजेंडा गांव गांव जन जन तक पहुंचाने का जो लक्ष्य पहले रहता था वह आगे भी जारी रहेगा ।‌ उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से सरकार की सभी योजना हर घर हर गांव तक पहुंचाने के लिए काम किया है। इस माध्यम से झारखंड वासियों को काफी लाभ मिला है।‌ मौके पर सांसद विजय हसदा, महुआ मांजी, केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, निलम मिश्रा , जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, अजय रवानी, रतीलाल टुडू, मुखिया प्रतिनिधि मोकीम अंसारी, पवन महतो, अजमुल हक, हरेन्द्र चौहान, रमेश टुडू, उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *