गया | 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “जी”समवाय गुरपा कि टीम व मोहनपुर पुलिस व ओपी गुरपा के साथ गुप्त सूचना पर कि बड़े पैमाने पर ग्राम-मसौन्धा, दिबुबेसरा एरिया में काफी मात्र में अफीम की खेती चल रही हैं। इसके बाद “G” समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया है। मोहनपुर थाना की पुलिस, वन विभाग बाराचट्टी तथा आबकारी विभाग के साथ मिलकर इलाके को घेरा बंदी किया गया और सर्च अभियान चलाया गया अभियान के दौरान मसौन्धा में -02.01 एकड़ तथा दिबुबेसरा – 01 एकड़ अफीम की खेती का विनिष्टीकरण किया गया है | इससे पहले भी 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के समवाय गुरपा के द्वारा इस तरह की कार्यवाही किया है।
Categories: