गया।गया कॉलेज गया में आज पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कॉलेज गया के प्राचार्य सह संरक्षक प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने की है महाविद्यालय में लंबी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे वनस्पति विज्ञान के विभाग के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रोफेसर अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र संघ के कार्यालय के आवंटन कर दिया गया है इसके लिए वह प्राचार्य को धन्यवाद करते हैं और आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न पूर्ववर्ती छात्रों को इस अवसर पर आमंत्रित भी किया जा रहा है। साथ ही साथ पूर्ववर्ती छात्र संघ की जीवन सदस्यता राशि को ऑनलाइन मोड में स्वीकार करने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है व इसकी सदस्यता को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास जारी है वर्तमान में आजीवन सदस्यता ₹3000. निर्धारित की गई है इस बैठक में पूर्ववर्ती छात्र संघ के प्रति माह बैठक आयोजित करने एवं भविष्य की रणनीति तय करने पर भी सहमति जताई गई पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से महाविद्यालय कल्याण हेतु छात्र कल्याण योजनाओं का भी प्रस्ताव रखा गया एवं सर्वसम्मति से पारित भी किया गया है इस बैठक में राम कुमार भदानी सदस्य, प्रोफेसर अशोक कुमार अध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य गया कॉलेज गया अरविंद कुमार सिंह सचिव युगल किशोर प्रसाद अधिवक्ता उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डा विनोद सिंह ने किया है।