बेंगाबाद | चितमाडीह पंचायत के तिवारी पहरी गांव से महज कुछ ही दूरी पर सुनसान खेतों में लावारिस हालत में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । हालांकि शव की शिनाख्त कर ली गई है। घटना शनिवार अहले सुबह की है।बताया जाता है कि गांव के लोग खेतों की तरफ शौच के लिए गए थे इसी दौरान लावारिस हालत में मृत शव पर नजर पड़ी ।वही इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई हालांकि इस मामले में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बेंगाबाद थाना को सूचना दी।
सूचना पाते ही बेंगाबाद पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है ।बताया जाता है कि 40 वर्षीय युवक मकबूल अंसारी पिता स्वर्गीय हाकीम अंसारी साकिन तिवारी-पहरी थाना बेंगाबाद के रूप में पहचान की गई है ।मृत पड़ी शव के मुंह से झाग निकला हुआ था जिससे लोगों को आंशका जाहिर हो रही थी कि प्वाइजन का कहीं शिकार ना हो गया हो। हालांकि इस मामले में तरह-तरह की बातें लोगों के मुंह से सुनने को मिल रही है। बेंगाबाद पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है । घटना कैसे हुई इसकी खुलासा नही हो पाई है।
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया बताया जाता है कि मकबूल अंसारी कोलकाता में तिहाडी मजदूरी काम कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था। 22 दिन पूर्व अपने घर से कोलकाता के लिए काम पर निकला हुआ था। घटना की जानकारी परिजनों को आज सुबह मिला। मकबूल अंसारी अपने पीछे बेटी और पत्नी छोड़ गया है। वही पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था। पत्नी सालिनी बीबी ने कहा कि घटना कैसे हुई मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।