धनबाद | कल रात्रि में गया-मानपुर रेलखंड पर औचक निरीक्षण कर समपार एवं रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे रेलर्मियों से की पूछताछ महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा धनबाद मंडल के पारसनाथ स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की । इस अवसर पर धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा भी उपस्थित थे।
इसके पहले कल मध्य रात्रि में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा मानपुर-गया रेलखंड का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने मानपुर के निकट समपार संख्या 67स्पेशल का निरीक्षण किया एवं संरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का जायजा लिया । साथ ही उन्होंने रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की और प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपनी जिम्मेवारियों के प्रति सजग रहने पर महाप्रबंधक ने उनकी प्रशंसा भी की।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा कल ही देर रात्रि गया जंक्शन स्थित ट्रैक मेंटेनेंस मशीन का अवलोकन भी किया गया । साथ ही उन्होंने गया जंक्शन पर क्रू-लॉबी एवं संयुक्त रनिंग रूम का निरीक्षण किया एवं रेलकर्मियों से संरक्षित रेल परिचालन के संबंध में पूछताछ की ।