बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह बबुआ जी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए और देश के करोड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा है कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारतरत्न देश में देशभक्ति और ईमानदार राजनीति का सम्मान है।
आडवाणी जी देश के ऐसे वरिष्ठ राजनेता हैं जिन्होंने देश में सुचिता की राजनीति स्थापित करने के लिए संसद से त्यागपत्र दे दिया था आज जबकि लगभग अधिकांश राजनीतिक दल और इसके नेता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं ,जिसकी जितनी छवि दागदार उतना बड़ा पद लेकिन षड्यंत्र के तहत उनका नाम हवाला में डालने वालों को तब आडवाणी जी ने लज्जित कर दिए थे जब उन्होंने आरोपमुक्त होने तक राजनीति से स्वयं को अलग कर लिए और जब आरोपमुक्त हुए तभी राजनीति में सक्रिय हुए।
आडवाणी जी वह महान व्यक्तित्व हैं जिन्होंने भारतीय राजनीति की दिशा बदलने वाले स्वाधीन भारत में श्रीकृष्ण बने उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या की रथ यात्रा देश में तब शुरू किए थे जब एक तरफ कांग्रेस के भ्रष्टाचार ,वामपंथियों का वर्गवाद,नक्सलवाद,और तथाकथित समाजवादियों का जातिवाद और परिवारवाद से देश कराह रहा था।
तब आडवाणी जी ने देश में राम और रामराज्य को स्थापित करने एवं देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का अलख जगाने का कार्य किए और उनके आवाह्न पर देश सारे भेदभाव से ऊपर उठकर उनके साथ चल पड़ा और देश में एक नई राजनीतिक क्रांति स्थापित हुई।
दोनो अध्यक्षों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आदरणीय आडवाणी जी को सम्मानित कर के समर्पण के साथ राष्ट्रसेवा में समर्पित सभी ईमानदार राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है यह सही समय पर लिया गया सही निर्णय है क्योंकि अयोध्या में बाबरी का कलंक आडवाणी जी के नेतृत्व में मिटा था और भगवान राम वहां स्थापित हो गए तो उस क्रांति के अग्रदूत का सम्मान भी स्वाभाविक था।