कतरास | श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया । मौके पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि ग्राम स्वराज की स्थापना और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए हमलोगों को गांधी के बताए रास्ते पर चलना होगा। गांधी जी अहिंसा के रास्ते चल कर देश को आजादी दिलाई। आज इनके पुण्य तिथि के अवसर पर हम सब भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए शपथ लें। इस अवसर पर जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ धनबाद जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ धनबाद जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जमशेद अंसारी, राजेश शर्मा, शब्बीर अंसारी, सुभाष सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।