धनबाद | धनबाद जिले के सदर अस्पताल ईलाजरत बयालीस वर्षीय महिला मरीज की तबीयत खराब होने की सूचना संस्था के मीडिया प्रभारी कुणाल सिंह ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को दी l
संस्था को बताया गया कि मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई हैं जिसके कारण डॉक्टर ने एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्रबंध करने की बात कही हैं l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय दिपेश चौहान ने मरीज की स्थिति को देखते हुए श्रीनिवास ब्लड सेंटर धनबाद के प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए तत्काल एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्रदान करने का आग्रह किया, इसके कुछ ही देर बाद ब्लड सेंटर द्वारा मरीज के लिए रक्त प्रदान कर दी गई l
चुकी मरीज के परिजन का रक्तदान किए हुए तीन महीना पूरा नहीं होने के कारण वे रक्तदान नहीं कर पाए लेकिन संस्था के पहल पर रक्त प्राप्त होने पर संतुष्ट होकर मरीज के परिजन ने कहा कि कभी भी किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़ेगी तो संस्था हमे सूचित करे हम सब भी रक्तदान करेंगे l