विन्ढमगंज स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13349, सिंगरौली- पटना  एक्सप्रेस के ठहराव का किया गया शुभारम्भ

धनबाद |   माननीय सांसद श्री पकौड़ी लाल द्वारा विन्ढमगंज स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13349, सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |

गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस 21.38 बजे विन्ढमगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 02.33 बजे विन्ढमगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *