हिन्दी फ़िल्म “ब्लडी इश्क़” के दो गानों की रिकार्डिंग अंधेरी (वेस्ट) मुंबई में सम्पन्न


मुंबई | सुधा सिने मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही बॉलीवुड हिन्दी फिल्म “ब्लडी इश्क” के दो गाने की रिकार्डिंग ‘स्टूडियो 504’ , अंधेरी (वेस्ट) मुंबई में सम्पन्न। आज के एक गाने में बॉलीवुड फेमस सिंगर शाहिद माल्या और दूसरे में प्रसिद्ध पाश्र्वगायिका पूनम भाटिया ने अपनी आवाज़ दी। इस दो गाने के गीतकार एवं संगीतकार अशोक पंजाबी हैं। गीत रिकार्डिंग के मौके पर निर्देशक प्रभात राज़, एक्टर निर्भय सिंह के अलावा पीआरओ सतीश कंवल भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व पिछले दिनों चार गानों की रिकार्डिंग भी की गई थी जिसमें बॉलीवुड फेमस स्टार सिंगर जावेद अली के अलावा अमन त्रिखे एवं लक्ष्य ने पाश्र्वगायन किया है।इन गीतों के गीतकार -सीटू जयपुरी एवं संगीतकार -द्रोण है इस फिल्म की निर्मात्री- शबनम राज, निर्देशक – प्रभात राज़ एवं तरूण मोहम्मद,कथा- प्रभात राज, पटकथा और संवाद- पी के अनूप, डी.ओ.पी- भास्कर डोरनाला ( हैदराबाद )और संदीप गुप्ता ,फाईट डायरेक्टर- बाजी राव (हैदराबाद) ,पी.आर.ओ.- सतीश कंवल ( मुम्बई) एवं 009 न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर राहुल खन्ना हैं।

कैमरा ( रेड ड्रेगन ) एवं लाईट इक्यूपमेंट इत्यादि की व्यवस्था हैदराबाद से की गई है। रहस्य, हत्या और रोमांच से पूर्ण इस फ़िल्म में यह दर्शाया गया है कि किस तरह आज की युवा पीढ़ी अपने संस्कारों को दर किनार कर इंस्टाग्राम और फेसबुकिया प्यार को ही असली प्यार समझ कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग मार्च माह से झारखंड, बिहार ,नेपाल एवं मुम्बई में जायेगी । इस फिल्म में अभिनय हेतु बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता में किरण कुमार, गुलशन ग्रोवर ,रंजीत जैसे सरीखे नामचीन कलाकारों से बातचीत की जा रही है। इसके अलावा इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ऋषव कुमार ,प्रिया राजपूत,निर्भय सिंह,शाना भट्टाचार्य, कुणाल सिंह, नजर आयेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *