प्रत्येक संपन्न परिवार एक विपन्न परिवार को सम्बल प्रदान करें
गया । गया शहर के स्थानीय श्री मोहनलाल जिरादेई बरनवाल सेवा सदन में सेवा सदन का रजत जयंती समारोह और न्यासी बैठक का भव्य आयोजन हुआ है। बरनवाल समाज का भारत के 200 से अधिक प्रमुख शहरों में धर्मशाला है।गया शहर में तीन धर्मशाला है, उसी में से एक धर्मशाला में ये भव्य सामारोह हुआ है।इस समारोह में प्रदेश के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, सेवा सदन के अध्यक्ष तथा संरक्षक जितेन्द्र कुमार ने एक स्वर से समाज के अभावग्रस्त परिवारों को हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही है, समाज से अपील किया गया की प्रत्येक संपन्न परिवार एक विपन्न परिवार को सम्बल प्रदान करें।इस समारोह में सचिव महेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र ,एल जी शंकर कुमार राकेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद साई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।इस सामारोह में उद्घोषक के रुप में प्रेम प्रकाश पवन जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।