गया। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष को उप मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संतोष कुमार सुमन को बिहार सरकार में मंत्री बनने पर मगध के समाजिक कार्यकर्ता सह शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरी प्रपन्ना ने फोन पर बधाई दी है।इस मौके पर हरी प्रपन्ना ने कहा कि बिहार कि जनता अब सकुन महसूस कर रही है ।अब बिहार कि जनता को डब्बल इजन की सरकार से हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर लोककल्याण योजनाएं को काम काफी हर क्षेत्र में विकास होगा,जहा रहा जाब और नौकरी देने की बात उसपर भी यह सरकार युवाओं को रोजगार देगी,समाज के अंतिम पायदान पर अपना जीवन यापन गुजर बसर करने वाले गरीबो को भी लाभ मिलेगा।बधाई देने वाले मे डा नवनीनत निश्चल,डा नीरज कुमार,डा मृत्युंजय कुमार,डा ऋषिकेश कुमार सिह,श्रवण शांडिल्य,लव कुमार काफी संख्या में लोग ने बधाई दी।