दिल्ली और रांची में राजनीतिक पारा चरम पर ईडी हेमंत सोरेन से भूमि धोटाला सम्बन्धित पूछताछ करना चाह रही है।
देवेंन्द्र शर्मा
रांची | झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर सोमवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची। इस बीच प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। झा मु मो और कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची पहुंचने का निर्देश दिया है। एक तरह जहां झारखंड के मुख्य सचिव (सीएस) एल खियांग्ते ने आपात बैठक बुलाई है, वहीं रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को तलब किया है।मुख्य मंत्रीआवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
मालूम हो कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को 10वां समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच समय 28 जनवरी तक देने को कहा था, लेकिन सीएम की ओर को कोई जवाब नहीं दिया गया। वे 27 जनवरी की रात को ही दिल्ली निकल गए थे। जमीन घोटाला मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 10वां समन भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए. निर्धारित समय (28 जनवरी) पर जवाब नहीं देने पर सोमवार 29 जनवरी को ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंच गयी ।
दिल्ली स्थित आवास में मुख्य मंत्री नही है।ईडी के अधिकारी उनके चालक से पुछ ताछ कर रही है।सभी अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल ईडी ने ले लिया है।मालूम हो कि 10वां समन भेजकर पहले की तरह ही ईडी ने फिर लिखा था कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगी। इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था। 25 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर 9वें समन का जवाब दिया था। 9वें समन के बाद ईडी को भेजी चिट्ठी में सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया और कहा कि वह इस समन का जवाब बाद में देंगे।
इधर, ईडी ने 27 जनवरी को मुख्यमंत्री को 10वां समन भेजकर समय देने को कहा था।सूत्र का कहना है कि मुख्य मंत्री ईडी के द्वारा जारी जांच को लेकर दिल्ली में अपने लीगल एडवाइजर से राय ले रहे है।रांची और दिल्ली में राजनीतिक पारा चरम पर है।रांची मे सत्ता पक्ष के विधायक के पहुंचने पर बैठक कर नयी रणनीति पर विचार किया जायेगा।सूत्र का कहना है की ईडी ने इस बार सख्ती दिखाई है।