गांधी कर्पूरी के विचारों को तार-तार कर दिया नीतीश कुमार-विनय कुशवाहागरिब अनाथ बेसहारा पत्रकारों को कोई मदत नहीं करते हैं

गया । राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांचवीं बार पलटी मारकर गांधी कर्पूरी लोहिया के विचारों को गला घोट दिया है।
विनय कुशवाहा ने कहा कि जिस राजनेता में ना कोई नीति और सिद्धांत हो सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए बार-बार पलटी मारता हो ऐसे राजनेता से किसी भी राज्य एवं राष्ट्र का भला नहीं हो सकता है।राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जिस तरह से 79 विधायक रखने के बाद भी 45 विधायक वाले नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था और जिस तरह से सरकार बिना दबाव का चल रही थी लाखों लाख की संख्या में सरकारी नौकरियां बिहार के युवाओं को दिया गया है। हर तरह से अच्छा काम हो रहा था लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निजी महत्वाकांक्षा के लिए फिर पलटी मार कर बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई।मुख्यमंत्री हमेशा कहा करते थे की मिट्टी में मिल जाऊंगा बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। लेकिन जो मुख्यमंत्री बोलते हैं उसका उल्टा करते हैं ऐसे राजनेता से बिहार शर्मसार हो उठा है।भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति नहीं करती है सिर्फ धर्म मजहब सांप्रदायिकता झूठ की राजनीति करती है।
बिहार की जनता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भली-भांति पहचान चुकी है जिस तरह से बिहार में शराबबंदी के नाम पर शराब की व्यापक तस्करी हो रही है और शराब कहीं बंद नहीं है। नीतीश कुमार ने शराब माफिया को मालोमाल कर दिया है।ऐसी स्थिति बालू का है जिस तरह से बालू बिहार में काफी महंगा हो गया और बालू की अवैध चोरी जारी है इससे बिहार की जनता कराह रही है आने वाले दिनों में बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक अवश्य सिखाएगी।जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने झूठा वादा किया 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देंगे काला धन वापस लाएंगे हर आदमी के अकाउंट में 15 लाख जाएगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ कल तक नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ यही सब बात बोलते थे आज उनसे गले लगा लिए यह सब बिहार प्रदेश की जनता देख रही है आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को बिहार की जनता धूल चटा देगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *