नई सरकार के गठन से बिहार का विकास केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर त्वरित गति से किया जाएगा – महानगर अध्यक्ष

गया।जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के सहयोग से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नवमी बार मुख्य मंत्री बनाए जाने पर गया जिला जनता दल यू के गया जिला महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाने हेतु लिया गया फैसला जनहित में है मैं इसका स्वागत करता हूं साथ ही साथ गया जिला से प्रेम कुमार तथा संतोष कुमार सुमन सहित अन्य मंत्रियों को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नई सरकार के गठन से बिहार का विकास केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर त्वरित गति से किया जाएगा।जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल जी ने विशेष रूप से नीतीश कुमार को मुख्य मंत्री बनाने हेतु देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और भारत के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपनी सहमति प्रदान करने और फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया है ।उनके प्रति आभार प्रकट किया है। बर्नवाल ने कहा कि बिहार के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है, इसकी चर्चा बिहार और देश के अलावे दुनिया में होती है। इन्होंने गया के फल्गू नदी में रबर डैम बनाकर दुनिया से यहां आने वाले पर्यटकों और पिंडदानियों की सुविधा के लिए बहुत बड़ा काम किया है।इसके साथ ही बिहार का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा रही है।
गया महानगर जदयू से बधाई देने वालों में अखिलेंद्र अधिवक्ता , प्रिंस , अजय सिंह, लालजी बाबू, नीरज वर्मा, गोपाल, मिंता देवी, राजकुमार शर्मा, राजू कसेरा, लक्ष्मण बरनवाल, सुबोध बरनवाल, महेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश , मानिकचंद गुप्ता , सिद्धनाथ तिवारी, सहित सैकड़ो जदयू के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं ने 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *