सिंदरी | को सरवोनमुखी विकास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन सिंदरी मेय किया गया। आयुर्वेद के सलाहकार अंजली कुमारी ने सर्वोनमुखी विकास परिषद के शाखा कार्यालय डिगावाडीह में झंडोतोलन किया।
दोनों जगह पर झंडोतोलन के दौरान बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सचिव पप्पू पंडित उपस्थित रहे और झंडातोलन में उपस्तिथ लोग ऋषि राज सिंह , र.पी पांडेय , मंजू देवी आन्या |
सर्वोनमुखी विकास परिषद के अशोक सिंह ने कहा कि भारत का संविधान लोगों को स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है गणतंत्र दिवस के इस मौके की (आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं) |
Categories: