तिसरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी औद्योगिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य कुइयां 10 नंबर में अधिकारी एवं ट्रेड यूनियन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेड यूनियन के टीम ने अधिकारी के टीम को हराकर किताब पर कब्जा जमाया। निर्धारित 8 ओवर में अधिकारी की टीम ने 71 रन बनाए जबकि ट्रेड यूनियन का टीम चार ओवर पहले ही जीत हासिल कर लिया। इसके पहले के ओ सी पी लायन क्लब और के ओ सी पी किंग क्लब के बीच खेला गया इस मैच में लाइन लायन टीम ने जीत दर्ज किया।
मैच समाप्ति के बाद परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप प्रबंधक अजय विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि प्रहलाद महतो की ओर से सभी को सम्मानित किया गया। मुमताज अहमद शिव शंकर महतो राकेश सिन्हा तुलसी रवानी दिनेश सिंह प्रभात सिंह उमेश सिंह हराधन मोदक प्रेम सागर राम काली पड़ महतो अरविंद सिंह चंद्रशेखर सिंह प्रतीक झा संजय पासवान रणजीत सिंह राहुल कुमार अंजनी कुमार नरेंद्र सिंह लालचंद साहब आदि लोग उपस्थित थे खिलाड़ियों को सिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।