टुंडी | आज 75 व गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष पर श्री राम कृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर टुंडी स्कूल के प्रांगण में शान से राष्ट्रध्वज फहराया गया l
अतिथि श्री चुनचुन मिश्रा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि राष्ट्र ध्वज का सम्मान करें और राष्ट्र निर्माण के लिए हम सब एकजुटता का परिचय देते हुए लोकतंत्र का सम्मान करें l
मौके पर शीतल दत्ता ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है की हर रोज हर समय अपने देश अपने राष्ट्रीय ध्वजl और अपने लोगों का सम्मान करें और राष्ट्र के सम्मान के लिए हम सब एकजुट के साथ खड़े रहे l स्कूल के तरफ से छात्र एवं छात्राएं के लिए बहुत सारे छोटे-छोटे कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें गोली चम्मच दौड़ ,छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर ,सीनियर गर्ल्स और बॉयस के लिए 100 मीटर की दौड़, इंग्लिश एवं हिंदी में स्पीच आदि l
मौके पर रतीलाल सर ,अमरनाथ दास, अनिल कुंभकार, निक्की कुमारी ,संगीता कुमारी, अनु कुमारी ,स्मिता देवी ,दीपक पांडे, राजेश चौधरी तथा स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं और बहुत सारे सम्मानित अभिभावक गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे