सिंदरी | 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजीत कुमार मिश्रा (अध्यक्ष)महेंद्र यादव (कोषाध्यक्ष)संजय कुमार (प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक झारखंड) सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य) डॉ भास्कर झा (कार्यक्रम प्रमुख) के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।
कार्यक्रम भारत माता पूजन के साथ प्रारंभ हुई ।अजीत कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया।भैया बहनों के द्वारा संचलन, सर्वयोग ,घोष, समूह नृत्य ,संस्कृत भाषण राइम्स ,हिंदी भाषण, देशभक्ति समूह गीत ,अंग्रेजी भाषण, नाटक प्रस्तुत किए गए।
अध्यक्षीय भाषण में अजीत कुमार मिश्रा ने कहा 75वां गणतंत्र दिवस मानना हमारे लिए गर्व की बात है। आज हमारा देश विश्व के समक्ष सभी मापदंडों पर खड़ा उतर रहा है और तेजी से प्रगति की राह पर अग्रेषित हो रहा है। यह गणतंत्र हमें वर्षों की मेहनत के उपरांत प्राप्त हुआ। जो हमारे लिए गर्व का विषय है।
यह गणतंत्र हमें बोलने की, अपनी बातों को शांतिपूर्ण ढंग से रखने की, धर्म की ,संस्कृति के संरक्षण की आजादी देता है। जिससे मानव का विकास संभव है। सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण होता है ।जो शिक्षित होने के साथ-साथ देशभक्त भी होता हैं। अतिथि परिचय सुनील कुमार पाठक,मंच संचालन भैया अनिकेत मंडल तथा बहन बेबो के द्वारा किया गया ।वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ भास्कर झा के द्वारा दिया गया।