औरंगाबाद | जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में विवेकानंद स्मृति भवन के छत पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कर्पुरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा बहुत सराहनीय है, कर्पूरी ठाकुर समाजिक न्याय और समता के सूत्रधार थे, मुंगेरी लाल कमिशन के पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण की सीमा बढ़ाई थी, आर्थिक आधार पर आरक्षण की नींव रखी थी, निष्पक्षता, ईमानदारी और मिलनसार व्यवहारिक होने से जन जन में काफी लोकप्रिय थे,उनका अहम फैसला था मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय के अनिर्वायता हटना, इस अवसर पर उपस्थित थे वरीय अधिवक्ता दयानंद शर्मा,मंतोष कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश पाठक, स्पेशल पीपी परवेज अख्तर, अशोक कुमार सिंह, श्रीनाथ, मुन्ना कुमार, शशि कुमार, इम्तेयाज अंसारी, सुरेश राम, अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।