धनबाद | माननीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी एवं माननीय विधायक श्री केदार हाजरा द्वारा झारखंड धाम हाल्ट का उद्घाटन एवं झारखंड धाम हाल्ट पर गाड़ी संख्या 03605 महेशमुंडा- कोडरमा पैसेंजर स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | इस ट्रेन के साथ-साथ ट्रेन संख्या 03606 कोडरमा- महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल एवं ट्रेन संख्या 03369/03370 मधुपुर- कोडरमा- मधुपुर पैसेंजर स्पेशल का भी ठहराव दिया गया है।
Categories: