तोपचांची | नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर दि चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो शाखा के व्यवसाईयों ने बडी धूमधाम से बाइक रैली निकालकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए पूरे गोमो का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन पर अवस्थित नेताजी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर केक काटकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर दि चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो शाखा के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गोमो ऐतिहासिक रेल नगरी है नेताजी की कई यादें इस क्षेत्र से जुड़ी हुई है । यह हमलोगों के लिए एक गर्व की बात है।इस अवसर में मुख्य रूप से धीरज कुमार,पवन सिंह, गुड्डू,अमरेश,अमर,अनिल,दीपक,कंचन,बादशाह,बासु,अंकु,अधीर,गौतम,पप्पू,मदन सहित दर्जनों व्यवसाई शामिल हुए।
Categories: