गिरिडीह सर जेसी बोस में मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

गिरिडीह | गिरिडीह सर जेसी बोस स्कूल परिसर में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर पर 1955 ईस्वी में विद्यालय की एक छात्रा ममता के द्वारा हाथ से बनाई गई तस्वीर जो विद्यालय में अब तक संरक्षित है।स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के द्वारा दीप उत्सव के साथ और पुष्प अर्पित कर आरंभ की गई। तत्पश्चात विद्यालय की सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं और बाल संसद की छात्राओं ने भी नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा व्यक्त किया। जन्मोत्सव के इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की नेताजी की विलक्षण प्रतिभा।राष्ट्र को समर्पित उनके कार्य और देश से परे विदेश में भी जाकर देश के स्वतंत्रता के प्रयास आज भी बड़े प्रासंगिक हैं हमें भी निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की समृद्ध संरचना में अपनी आहुति ईमानदारी पूर्वक देने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया जबकि विशेष रूप से अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।मौके पर शिक्षक अख्तर अंसारी पपिया सरकार संध्या संथालिया गीता कुमारी सिंह रेनू अग्रवाल अनीता मिश्रा राकेश कुमार इंद्रदेव साहू बम शंकर मंडल स्मिता प्रसाद अमरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार और छात्राएं उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *